कपड़े की लैस से पति का गला घोटकर कत्ल

रामपुर के बिलासपुर कोतवाली इलाके के ग्राम मुंडिया खुर्द निवासी विजेंद्र सिंह सागर की हत्या उसकी पत्नी ने ही अपनी दो पुत्रियों की मदद से गला घोंटकर की थी। विजेंद्र अपनी पत्नी व दोनों पुत्रियों को अक्सर घर से बाहर आने जाने पर पाबंदी लगाता था, जिसकी वजह से परेशान महिला ने अपनी दोनों बेटियों के साथ मिलकर हत्या करने की योजना बनाई।

पहले मारपीट की और रात में सो रहे पति की अपनी दोनों पुत्रियों के साथ मिलकर गला घोंटकर हत्या की थी। रविवार को पुलिस ने मृतक की हत्यारोपी पत्नी सरबती को गिरफ्तार कर विजेंद्र की हत्या के कारणों का खुलासा किया है।

कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह के अनुसार 17 अक्तूबर की रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुंडिया खुर्द निवासी मजदूर विजेंद्र सिंह सागर की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम को भेजा था।

25 अक्तूबर को मृतक के भाई जोगिंदर सिंह ने मृतक की पत्नी सरबती व दो पुत्रियों राजबाला व जलधारा के खिलाफ भाई विजेंद्र की गला घोंटकर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ गला घोंटकर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात शुरु कर दी थी।

कपड़े की लैस से घोंट दिया था पति का गला

पुलिस के अनुसार रविवार की दोपहर करीब 12 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चकफेरी मोड़ के पास कहीं बाहर जाने के इरादे से खड़ी हत्यारोपी सरबती को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कपड़े की करीब एक मीटर लंबी दो लेस व दो मोबाइल फोन बरामद कर लिए।

बकौल पुलिस पूछताछ के दौरान महिला ने स्वीकार किया कि वह व उनकी दोनों बेटियां अक्सर घर से बाहर घूमने आया जाया करतीं थीं, जिस पर उसके पति विजेंद्र रोकटोक करते हुए पाबंदी लगाता था। विरोध करने वर वह सभी के साथ मारपीट भी करता था। जिससे वह तंग आ चुकी थीं।

इसी वजह से तंग आकर उन्होंने 17 तारीख की रात में पहले विजेंद्र के साथ मारपीट की और रात में सोते वक्त कपड़े की लैस से गला घोंटकर हत्या कर दी। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है। इसके अलावा अन्य हत्यारोपियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube