विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जनपद में आदर्श आचार संहिता के नियमों और निर्देशों के उल्लंघन के आरोप में बसपा, सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एनसीआर दर्ज किया गया है। साथ ही सार्वजनिक और निजी स्थलों से राजनीतिक पार्टियों ने अभी तक 9717 बैनेर, पोस्ट और होर्डिंग हटाने का काम किया है। वहीं अब तक कांग्रेस पार्टी के खिलाफ आचार संहित के उल्लंघन के मामले नहीं आए हैं।
निर्वाचन आयोग की ओर से विधान सभा चुनाव की घोषणा होते ही जनपद में बीते चार जनवरी को आदर्श आचार संहिता लगाया गया। आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए उड़न दस्ता, स्टेटिक सर्विलांस टीम, विडीयो ग्राफी सहित टीमों का गठन कर सभी को सक्रिय कर दिया। सात दिन पूर्व लगे आदर्श आचार संहिता के तहत पुलिस प्रशासन ने बसपा, भाजपा और सपा का झंडा अपने वाहनों पर लगाकर चलने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर धारा 171 के तहत कार्रवाई की है।
अगर चुनाव कार्यालय के आंकड़ों को देखा जाए तो बीते सात जनवरी को कोतवाली पुलिस ने बसपा, भाजपा और सपा का झंडा वाहन पर लगाकर चलने वाले तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जबकि बीते आठ जनवरी को मुहम्मदाबाद पुलिस ने हुटर लगाकर चलने वाले और कोतवाली पुलिस ने बसपा का पोस्टर वाहन पर लगाकर चलने के आरोप में कार्रवाई की।
इसके साथ ही बीते नौ जनवरी को मुहम्मदाबाद पुलिस ने हुटर लगाकर चलने, जंगीपुर पुलिस ने गाड़ी पर झंडा लगाने और कोतवाली पुलिस ने सपा का झंडा वाहन पर लगाकर चलने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। साथ ही जखनिया, सैदपुर, सदर, जंगीपुर, जहुराबाद, मुहम्मदाबाद और जमानिया विधान सभा क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों से राजनीतिक पार्टियों के 7443 और निजी स्थलों से 1871 बैनेर पोस्टर हटाने का काम किया गया है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने ब