ऑपरेशन सिंदूर: सेना का मनोबल बढ़ा रहे सितारे, आर माधवन बोले- ‘इस तारीख को याद रखना जरूरी’

मुंबई। भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार की रात मिसाइल और ड्रोन से एलओसी पर हमला किया, लेकिन भारतीय सेना ने हमलों को नाकाम कर दिया। सीमा पर डटकर खड़ी सेना को अभिनेता आर माधवन ने सलाम करते हुए कहा कि इस तारीख को याद रखना जरूरी है। वहीं, अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, लिसा मिश्रा, अरमान मलिक समेत अन्य सितारे भी सेना के शौर्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट में अभिनेता आर माधवन ने लिखा, “जय हिंद। इस तारीख को याद रखना जरूरी है।” वहीं, शेयर की गई तस्वीर में लिखा है, “हमारे सशस्त्र बलों को कोटि-कोटि नमन। जय हिंद… ईश्वर उनकी और सभी निर्दोषों की रक्षा करें। ऑपरेशन सिंदूर।”

भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन का सहारा लिया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, हमारे सशस्त्र बलों के लिए प्रार्थना… भारत के लिए प्रार्थना… मैं इस समय हर भारतीय और उन निर्दोष लोगों के लिए प्रार्थना कर रही हूं जो इससे प्रभावित हैं। युद्ध के इस समय में शांति के लिए प्रार्थना करती हूं।

इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा ने तस्वीर शेयर की, जिसमें भारत की दो जांबाज महिला सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह दिखाई दे रही हैं। यह फोटो तब की है, जब उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी थी। तस्वीर को शेयर करते हुए सिन्हा ने कैप्शन में लिखा, “इस अत्यंत प्रभावशाली फोटो में मौजूद संदेश दिखाता है कि हम एक राष्ट्र के रूप में कौन हैं?”

गायक अरमान मलिक ने लिखा, माहौल बोझिल सा है, मन में अशांति है और इसे हम सभी महसूस कर रहे हैं। अनिश्चितता के बावजूद, एक बात निश्चित है कि हमारे सैनिक अडिग हैं और बहादुरी के साथ सीमा पर डटे हुए हैं। उनके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं और मैं उनके लिए आभारी हूं। सीमा पर डटे जवानों और रेड अलर्ट क्षेत्रों में रहने वाले निर्दोष नागरिकों के लिए दुआ। उनकी शांति, शक्ति और सुरक्षा के लिए दुआ करता हूं।

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बीच अभिनेत्री मौनी रॉय, रकुल प्रीत सिंह, सेलिना जेटली, अशोक पंडित ने भी सेना के शौर्य को सलाम किया और कहा कि देश या मातृभूमि से बढ़कर कुछ नहीं है।

पाकिस्तान की ओर से एलओसी के पास पुंछ सेक्टर में गुरुवार रात से गोलाबारी जारी है, जवाबी कार्रवाई के लिए देश की सेना सीमा पर जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube