एसबीआई का शेयर लगा सकता है लंबी छलांग

एसबीआई का शेयर मौजूदा रेट से अच्छी कमाई करा सकता है फिलहाल ये 804.55 रु पर है जबकि मोतीलाल ओसवाल ने इसके लिए 925 रु का टार्गेट दिया है। यानी ये मौजूदा रेट से 15 फीसदी रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए कई तर्क भी दिए हैं।

SBI का शेयर दे सकता है अच्छा रिटर्न

शुक्रवार को भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का शेयर BSE पर 804.55 रु पर बंद हुआ। अब इसके शेयर के लिए प्रमुख ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने BUY रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि अप्रैल-जून तिमाही एसबीआई के लिए स्थिर रही, जिसमें मजबूत ट्रेजरी गेन्स, कंट्रोल में रहे ऑपेरिंग खर्च और उम्मीद के मुताबिक शुद्ध ब्याज इनकम (NII) रही।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube