एमपी: सीएम यादव 52 लाख विद्यार्थियों को वितरित करेंगे छात्रवृत्ति

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को राज्य के 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों के खातों में समेकित छात्रवृत्ति योजना की 300 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन के सभागार में आयोजित होगा। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव विद्यार्थियों और जनसमुदाय को वर्चुअल रूप से संबोधित करेंगे। इस आयोजन का लाइव प्रसारण सभी जिलों के विद्यालयों में किया जाएगा, ताकि प्रदेशभर के विद्यार्थी इसमें सहभागिता कर सकें। जिला और विकासखंड स्तर पर भी छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम होंगे, जिनमें स्थानीय विधायक और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

समेकित छात्रवृत्ति योजना का संचालन समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के तहत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस योजना में छह विभाग स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति कल्याण, जनजातीय कल्याण, विमुक्त-घुमक्कड़-अर्धघुमक्कड़, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण और सामाजिक न्याय विभाग की कुल 20 प्रकार की छात्रवृत्तियां शामिल हैं। मुख्यमंत्री द्वारा अंतरित की जाने वाली राशि में स्कूल शिक्षा विभाग की सात प्रमुख छात्रवृत्तियां जैसे सामान्य निर्धन वर्ग, सुदामा प्री-मैट्रिक, स्वामी विवेकानंद पोस्ट मैट्रिक, सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों के बच्चे, पितृहीन कन्याओं और इकलौती बेटी की शिक्षा विकास छात्रवृत्ति भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube