
हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय (HNBUMU) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) 2025 की तीसरे दौर की काउंसलिंग का संशोधित शेड्यूल जारी किया है। नए कार्यक्रम के अनुसार, पंजीकरण और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि अब 17 अक्तूबर 2025 तय की गई है। योग्य उम्मीदवार उत्तराखंड काउंसलिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट hnbumu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पंजीकरण और विकल्प भरने की प्रक्रिया
पंजीकरण पूरा करने के बाद, उम्मीदवारों को अपनी पसंद के पाठ्यक्रम और कॉलेजों का चयन करना होगा। विकल्प भरने और लॉक करने की अंतिम तिथि भी 17 अक्तूबर ही है। जो उम्मीदवार पहले से पंजीकृत हैं और सीट अपग्रेडेशन का विकल्प चुनना चाहते हैं, उन्हें पुनः पंजीकरण फॉर्म भरना होगा, लेकिन उन्हें फिर से शुल्क जमा नहीं करना होगा।
गतिविधि तारीख
ऑनलाइन पंजीकरण, शुल्क भुगतान, फॉर्म भरना, विकल्प भरना और लॉक करना (पहले से पंजीकृत व नए अभ्यर्थियों के लिए) 6 से 17 अक्तूबर 2025 (दोपहर 2 बजे तक)
सीट सरेंडर / वापसी / इस्तीफे की अंतिम तिथि 16 अक्तूबर 2025 (शाम 5 बजे तक)
डेटा प्रोसेसिंग 18 से 20 अक्तूबर 2025
परिणाम की घोषणा 21 अक्तूबर 2025
आवंटित कॉलेज में प्रवेश की अंतिम तिथि 27 अक्तूबर 2025
श्री गुरु राम राय आयुर्विज्ञान संस्थान में बढ़ीं 50 सीटें
विश्वविद्यालय ने बताया कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, श्री गुरु राम राय आयुर्विज्ञान एवं स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान, देहरादून में 50 नई एमबीबीएस सीटें जोड़ी गई हैं।
प्राचार्य द्वारा नई सीटों को शामिल करने के अनुरोध के बाद, काउंसलिंग बोर्ड ने इन्हें यूके नीट यूजी राउंड 3 काउंसलिंग 2025 की सीट मैट्रिक्स में शामिल कर लिया है। बोर्ड ने उम्मीदवारों से इन नई सीटों में से विकल्प चुनने को कहा है।
सीट सरेंडर की समय सीमा बढ़ाई गई
पहले या दूसरे दौर की काउंसलिंग में प्रवेश ले चुके उम्मीदवारों के लिए सीट सरेंडर करने की अंतिम तिथि 16 अक्तूबर 2025 शाम 5 बजे तक बढ़ा दी गई है।
विश्वविद्यालय ने कहा कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा तीसरे दौर की काउंसलिंग अवधि बढ़ाने के कारण, उम्मीदवार 16 अक्तूबर को शाम 5 बजे तक संस्थान में उपस्थित होकर सीट सरेंडर कर सकते हैं। इस समय सीमा के बाद किसी को भी ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।



