अगर राजनीति करनी है तो राजीव कुमार दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ लें : अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग जिंदगी के साथ खिलवाड़ करना चाहते हैं। हाई अमोनिया का पानी छोटे-छोटे बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है और हमें धमकी दी जा रही है। जेल में डालने की बात कही जा रही है। मैं जब तक जिंदा हूं, दिल्ली के लोगों को जहरीला पानी नहीं पिलाने दूंगा। मैं दिल्ली के लोगों के साथ खड़ा हूं। मैं धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। ये लोग किसी से नोटिस दिलवा रहे हैं, किसी से चिट्ठी भिजवा रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि मंगलवार को नायब सैनी ने एक नौटंकी की और नौटंकी में खुद ही फंस गए। सच तो सच होता है, जब आप सच के रास्ते पर चलते हैं तो ऊपर वाला साथ देता है। मंगलवार को ऊपर वाले ने साथ दिया। नायब सैनी ने कहा था कि मैं पल्ला गांव जाकर सबके सामने पानी पीऊंगा।

अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो दिखाकर कहा कि उन्होंने पानी हाथ में लिया और फिर फेंक दिया। उस पानी में या तो इतनी ज्यादा बदबू थी या इतना गंदा पानी था, जिसे उन्होंने फेंक दिया। वह खुद उस पानी को नहीं पी सकते हैं और उसे दिल्ली की जनता को पिलाना चाहते हैं। भाजपा और कांग्रेस वाले दोनों मिल गए हैं और दोनों मिलकर दिल्ली के लोगों की जान और सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। हम अमित शाह, वीरेंद्र सचदेवा, नायब सिंह सैनी को पानी की बोतल भेज रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली के अंदर खुलेआम पैसे बांटे जा रहे हैं। वह दिखाई नहीं दे रहा। दिल्ली के अंदर रोज चादर, पैसे बांटे जा रहे हैं। हमने बताया कि पैसे किसके घर में पड़े हैं। वो राजनीति कर रहे हैं। राजीव कुमार की रिटायरमेंट 28 फरवरी को है और उनको पोस्ट रिटायरमेंट नौकरी चाहिए। उन्हें इतिहास माफ नहीं करेगा। जितना कबाड़ा उन्होंने किया है, मुझे लगता नहीं कि भारत के इतिहास में चुनाव आयोग का इतिहास इतना खराब रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि अगर राजनीति करनी है तो राजीव कुमार दिल्ली की किसी भी विधानसभा से चुनाव लड़ लें। उन्होंने कहा कि तीन-तीन बोतल पानी मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजूंगा, उसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीनों इलेक्शन कमिश्नर पीकर दिखा दें। हम मान जाएंगे कि हमने गलत कहा था।

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube