VI के 148 और 149 रुपये वाले रिचार्ज प्लान का बढ़ा दायरा, रोजाना 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग समेत मिलेंगे ये फायदे

Vodafone Idea यानी VI ने हाल ही में खास गुजरात के लिए 148 रुपये और 149 रुपये के दो रिचार्ज प्लान पेश किये थे। लेकिन अब कंपनी ने इन दोनों प्लान का दायरा बढ़ा दिया है। ऐसे में गुजरात के साथ ही दिल्ली के VI यूजर भी इन दोनों प्लान का फायदा उठा पाएंगे। आइए जानते हैं कि आखिर एक रुपये के अंतर वाले इन प्लान की वैलिडिटी और डेटा में क्या अंतर है।

मिलेंगे ये फायदे 

आपको बता दें कि VI का 148 रुपये वाला एक प्री-पेड प्लान है। वहीं 149 रुपये वाला पोस्ट प्लान है। 148 रुपये वाले रिचार्ज प्लान पर 18 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। साथ ही आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का लुत्फ मिलता है। वहीं अगर डेटा की बात करें, तो इस प्लान पर रोजाना 1GB डेटा मिलता है। वहीं मैसेजिंग के लिए प्रतिदिन अधिकतम 100 SMS मिलेंगे। इसके अलावा Vi Movies और TV एक्सेस मिलेगा। अगर बात 149 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की करें, तो यह 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा। इस रिचार्ज प्लान पर आपको अधिकतम 3GB डेटा मिलेगा। साथ ही प्रतिदिन 300 SMS की सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त Vi Movies और टीवी का एक्सेस मिलेगा।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube