
वैभव सूर्यवंशी ने 24 दिसंबर 2025 को विजय हजारे ट्रॉफी में अपने पहले मैच में ही इतिहास रच दिया। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों में लिस्ट-A क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया।
14 साल के वैभव बिहार के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मैच में खेल रहे थे। यह मैच अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रांची के JSCA ओवल ग्राउंड में हुआ। वैभव ने सिर्फ 36 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। वैभव बिहार टीम के उप-कप्तान भी हैं। उन्होंने अपनी पारी में अब तक 10 चौके और 8 छक्के लगाए। उन्होंने 12वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया।
लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
जेक फ्रेजर-मैकगर्क – 29 गेंदें
एबी डिविलियर्स – 31 गेंदें
अनमोलप्रीत सिंह – 35 गेंदें
कोरी एंडरसन – 36 गेंदें
वैभव सूर्यवंशी – 36 गेंदें
Vaibhav Suryavanshi ने रचा कीर्तिमान
वनडे क्रिकेट (List A) के इतिहास में वैभव अब संयुक्त रूप से चौथे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन की बराबरी की है। ये बतौर भारतीय बैटर लिस्ट-ए क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज शतक रहा।
किन दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा?
वैभव ने अपनी इस पारी से कई बड़े नाम पछाड़ दिए हैं। यूसुफ पठान, जिन्होंने साल 2010 में 40 गेंदों में शतक लगाया था, अब वैभव अब उनसे आगे निकल गए हैं। उनके अलावा उर्विल पटेल और अभिषेक शर्मा को भी वैभव ने पीछे छोड़ दिया। वैभव ने उर्विल पटेल (41 गेंद) और अभिषेक शर्मा (42 गेंद) के रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला।
बता दें कि भारत के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अब भी अनमोलप्रीत सिंह के नाम है। महज दो गेंद से वैभव लिस्ट-ए क्रिकेट में ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम से चूक गए।
अनमोलप्रीत ने पिछले साल पंजाब के लिए खेलते हुए मात्र 35 गेंदों में शतक जड़ा था। वैभव महज एक गेंद के अंतर से उनकी बराबरी करने से चूके।
बिहार की टीम का शेड्यूल
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बिहार की टीम आज अपना पहला मैच अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेल रही है। टीम का दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर को मणिपुर के खिलाफ होगा।
वहीं 29 दिसंबर को बिहार की टीम मेघालय के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी। इस टूर्नामेंट में बिहार का चौथा मैच नागालैंड से होगा और ये मैच 31 दिसंबर को खेला जाएगा। वहीं उसके बाद 3 जनवरी को बिहार की टीम मिजोरम का सामना करेगी।
वैभव पाकिस्तान के खिलाफ रहे थे फ्लॉप
अंडर19 एशिया कप 2025 में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला सिर्फ कमजोर टीमों के खिलाफ चला था। वैभव ने यूएई के खिलाफ 171 रनों की पारी खेली थी लेकिन उसके बाद वह बाकी टीमों के सामने फुस्स साबित हुए। पाकिस्तान के खिलाफ भी वैभव का बल्ला खामोश रहा। टूर्नामेंट में वैभव 5 मैच में 52.20 की औसत से 261 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा।



