Tik tak का विकल्प बना देशी ऐप Chingari बना 1करोड़ डाउनलोडर

Chingari App: शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Chingari app इन दिनों जबर्दस्त लोकप्रिय हो रहा है। इस भारतीय ऐप को पिछले 22 दिनों में Google Play Store पर रिकॉर्ड 1 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। चीनी ऐप TikTok को बैन किए जाने के बाद Chingari उसके भारतीय विकल्पों की दौड़ में प्रमुखता से शामिल हो गया है।

इस शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि यह पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से Google Play Store पर दो शीर्ष ऐप्स में बना हुआ है। Chingari App के सह संस्थापक सुमित घोष ने बताया कि एक सप्ताह पहले तक इसने 25 लाख डाउनलोड पार किए थे, लेकिन देश में TikTok पर बैन के बाद चिंगारी को डाउनलोड किए जाने की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ। 30 मिनटों में इसे 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया।

चिंगारी ऐप के गूगल प्ले स्टोर पर 1.1 करोड़ डाउनलोड हो चुके हैं। TikTok के भारतीय विकल्प के रूप में देखे जा रहे इस ऐप को 10 दिनों में 30 लाख बार डाउनलोड किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com