PU जल्द ही फीस मुद्दे पर तैयार प्लान कर सकता है लागू, वेबसाइट पर किया जाएगा अपलोड

पंजाब यूनिवर्सिटी में फीस को लेकर अब पीयू प्रशासन निर्णायक मोड़ पर आ गया है। पांच अगस्त से शुरू हुए फीस मुद्दे पर बवाल अभी भी जारी है। लेकिन पीयू प्रशासन स्टूडेंट्स के लिए फीस जमा करने को लेकर जल्द निर्णय लेने वाला है। छात्र संगठनों और पीयू प्रशासन के बीच चल रही खींचातानी के बीच नुकसान स्टूडेंट्स का हो रहा है। एक तरफ जहां छात्र संगठन पूरी फीस माफ करने की बात पर अड़े हुए है, वहीं कुछ स्टूडेंट्स का कहना है कि वह फीस तो जमा करवा दे, लेकिन पीयू द्वारा कुछ साफ तो हो। इस बात को ध्यान में रखते हुए पीयू प्रशासन जल्द फीस जमा करने को लेकर अंतिम निर्णय लेगा। जोकि भी निर्णय लेगा, उस संबंधी जानकारी पीयू की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी

अभिभावक कर रहे संपर्क

फीस देने को लेकर पीयू की वेबसाइट पर केवल अंतिम तारीख ही दी गई है। ऐसे में स्टूडेंट्स के मन में फीस को लेकर विभिन्न प्रकार का संदेह पैदा हो रहा हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि अगर फीस देनी है तो भी पीयू प्रशासन साफ करे और कितनी फीस देनी है, इस बात की जानकारी भी स्टूडेंट्स तक पहुंचाए।

चार इंस्टॉलमेंट का नियम हो सकता है लागू

सूत्रों के अनुसार पीयू प्रशासन चार इंस्टॉलमेंट का प्लान लागू करने के मन में है। इसके लिए पीयू प्रशासन को कुलपति प्रो. राजकुमार की हामी का इंतजार है। इसके अलावा सोमवार को बैठक हुई थी, उसमे फीस को लेकर जो भी निर्णय हुआ है, उन्हें लागू किया जाएगा। हालांकि स्टूडेंट्स इसके पक्ष में नहीं है। लेकिन पीयू प्रशासन इस निर्णय को लागू करने का पूरा मन बना चुकी है।

पांच सितंबर को है अंतिम तारीख

फीस जमा करने के लिए पीयू प्रशासन ने पांच सितंबर अंतिम तारीख तय की गई है। लेकिन समय कम रहने के कारण इस तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है। इस बात को लेकर वीरवार शाम तक फैसला आ जाएगा।

स्टूडेंट्स कोई भी प्रपोजल मानने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में दूसरे स्टूडेंट्स को परेशानी हो रही है। हमने स्टूडेंट्स को एक आखिरी मौका दिया है। कुलपति जो भी परमिशन देंगे, उसके अनुसार ही काम किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube