PM मोदी ने अमेरिकी अखबार ‘न्यू यॉर्क टाइम्स’ में लेख लिखा

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी अखबार ‘न्यू यॉर्क टाइम्स’ में एक लेख लिखा है. पीएम मोदी ने अपने लेख की शुरूआत नागरिक अधिकार आंदोलन के महान नेता मार्टिन लूथर किंग के एक कथन से की है. मार्टिन लूथर किंग ने महात्मा गांधी को लेकर एक बार कहा था, ‘’अन्य देशों में मैं एक पर्यटक के रूप में जा सकता हूं, लेकिन भारत में मैं एक तीर्थयात्री के रूप में आता हूं.’’ पीएम मोदी ने इस लेख में बताया है कि क्यों भारत और दुनिया को गांधी की जरूरत है.

लेख में पीएम मोदी ने कहा है, ‘’मार्टिन लूथर किंग भारत को किसी धार्मिक स्थल जैसा मानते थे, क्योंकि वह गांधी से काफी प्रभावित थे.’’ पीएम मोदी ने कहा, ‘’बापू के पास सामान्य सी चीजों के साथ बड़े स्तर पर लोगों को जागरूक करने की क्षमता थी. वर्ना कौन चरखा, खादी को आर्थिक आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण का प्रतीक बना सकता है?’’

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube