Petrol and Diesel Rate Today: पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी से आम आदमी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शनिवार को लगातार 12वें दिन दाम बढ़े। राजस्थान और मध्यप्रदेश, दो ऐसे राज्य हैं जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के आंकड़े को छू चुकी है। वहीं अधिकांश राज्यों में कीमत 100 रुपए से थोड़ी ही कम है। शनिवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ। आज दिल्लीवालों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 90.58 रुपए खर्च करना पड़ रहे हैं। डीजल भी 37 पैसे महंगा होकर 80.97 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। पिछले 12 दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 3.64 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल 4.18 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 101.22 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है वहीं मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में पेट्रोल की कीमत पहले ही 100 रुपए का आंकड़ा पार चुकी है। शनिवार को यहां एक लीटर पेट्रोल 100.98 रुपए में बिका।
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम
दिल्ली: पेट्रोल रु. 90.58 प्रति लीटर, डीजल रु. 80.97 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल रु. 91.78 प्रति लीटर, डीजल रु. 84.56 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल रु. 97.00 प्रति लीटर, डीजल रु. 88.06 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल रु. 92.59 प्रति लीटर, डीजल रु. 85.98 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल रु. 93.61 प्रति लीटर, डीजल रु. 85.84 प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल रु. 93.18 प्रति लीटर, डीजल रु. 88.31 प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल रु. 92.91 प्रति लीटर, डीजल रु. 86.22 प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल रु. 98.60 प्रति लीटर, डीजल रु. 89.23 प्रति लीटर
जयपुर: 97.10 प्रति लीटर, डीजल रु. 89.44 प्रति लीटर
गुरुग्राम: 88.54 प्रति लीटर, डीजल रु. 81.55 प्रति लीटर
विपक्ष ने बनाया मु्द्दा, जगह-जगह हो रहे प्रदर्शन: पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी और इसके कारण अन्य जरूरी चीजों के बढ़ते दामों पर विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल के साथ ही दिल्ली और राजस्थान में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं।