Oppo Reno 5 Pro सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ स्पॉट, क्वाड कैमरा सेटअप के साथ हो सकता है लॉन्च

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo अपने नए डिवाइस Reno 5 Pro पर काम कर रही है। इस अगामी स्मार्टफोन से जुड़ी तमाम रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे जानकारी मिली है कि Oppo Reno5 Pro को सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है।

91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग Oppo Reno 5 Pro के दो वेरिएंट PDSM00 और PDST00 मॉडल नंबर के साथ TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, Reno5 Pro स्मार्टफोन 6.55 इंच के एफएचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,340 पिक्सल होगा। साथ ही इस फोन में मीडियाटेक का पावरफुल प्रोसेसर और 8GB/12GB रैम दी जाएगी।

अन्य फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को Oppo Reno5 Pro में 64MP+8MP+2MP+2MP का क्वाड कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके साथ ही अगामी हैंडसेट में 4,250mAh की बैटरी दी जाएगी, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube