LG Tone Free HBS-FN7 इयरफोन UV लाइट के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

टेक्नोलॉजी कंपनी LG ने अपने शानदार वायरलेस इयरफोन LG Tone Free HBS-FN7 को साउथ कोरिया में लॉन्च कर दिया है। इस इयरफोन की खासियत है कि इसके चार्जिंग केस में UV लाइट दी गई है, जो 99.9 बैक्टीरिया को खत्म कर देती है। इसके अलावा इस इयरफोन को न्वाइज कैंसिलेशन फीचर और दमदार साउंड का सपोर्ट मिला है। तो आइए जानते हैं LG Tone Free HBS-FN7 इयरफोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में…

LG Tone Free HBS-FN7 इयरफोन की स्पेसिफिकेशन

LG Tone Free HBS-FN7 इयरफोन में न्वाइज-कैंसिलेशन फीचर के साथ तीन माइक्रोफोन दिए गए हैं। इसके साथ ही इस इयरफोन को कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.1, SBC और AAC ब्लूटूथ codecs का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा इस इयरफोन में दमदार बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में पांच घंटे और चार्जिंग केस के साथ 15 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करती है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube