IBPS ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (IBPS PO Exam) पदों की भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (IBPS PO Exam) पदों की भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. परीक्षार्थी लंबे समय से इस परीक्षा का इंतजार कर रहे थे और अब उनका इंतजार खत्म हो गया है. बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट अक्टूबर आखिरी तक जारी किए जाएंगे और संस्थान ने महीने के आखिरी दिन रिजल्ट जारी कर दिए हैं.

परीक्षा के नतीजे जारी होने के साथ ही उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा में हिस्सा लेना होगा. बताया जा रहा है कि मेंस परीक्षा (IBPS PO Mains Exam) का आयोजन 18 नवंबर को किया जाएगा.

इससे पहले प्री परीक्षा का आयोजन 13, 14, 20 और 21 अक्टूबर को किया गया था, जहां बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. माना जा रहा है कि कटऑफ 42.75 तक जा सकती है. साथ ही यह वर्ग के आधार पर विभाजित की गई है.

कैसे देखें अपना रिजल्ट

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.

– उसके बाद IBPS PO Preliminary Exam Result पर क्लिक करें.

– यहां मांगी गई जानकारी भरें.

– जानकारी सब्मिट कर अपना रिजल्ट चेक कर लें.

गौरतलब है कि आईबीपीएस बैंक में रिक्त पड़े पदों के लिए रिक्रूटमेंट निकालता है और उन पदों के लिए उम्मीदवारों को चयन करता है. साथ ही आईबीपीएस नियमित रूप से कई परीक्षाओं का आयोजन करता है और उस प्रक्रिया के माध्यम से हजारों उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. आईबीपीएस के माध्यम से इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, सिंडिकेट बैंक, आंध्र बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक आदि शामिल है

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube