Amazon Music Fest : हेडफोन, इयरबड्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, जानिए पूरी डिटेल

 ई-कॉमर्स साइट Amazon पर Music Fest की शुरूआत हो गई है। इस फेस्ट के तहत म्यूजिक लवर हेडफोन, इयरबड्स पर 75% डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठा सकेंगे। जिन हेडफोन और इयरबड्स पर भारी छूट ऑफर की जा रही है, उसमें Boat, Sony, JBL OnePlus, Jabra, Oppo, Samsung, Sennheiser, pTron जैसे ब्रांड शामिल हैं। कस्टरम को इन प्रोडक्ट की SBI क्रेडिट कार्ड से खरीददारी पर 10% इंस्टैंट डिस्काउंट का ऑफर मिलेगा। लेकिन इसके लिए न्यूनतम 5000 रुपये की खरीददारी करनी होगी।

इन प्रोडक्ट पर मिलेगी छूट 

Amazon Music Fest में कस्टमर को Sony के म्यूजिक प्रोडक्ट खरीद पर 45% की छूट दी जाती है। वहीं JBL हेडफोन पर 50% का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

boAt Rockerz 255 ब्लूटूथ नेकबैंड को 2,990 रुपये की बजाय 999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह इन एयर ब्लूटूथ नेकबैंड इयरफोन माइक के साथ आएगा। नया Rockerz 255 लेटेस्ट ब्लूटूथ 4.1-CSR8635 चिपसेट और 10mm ड्राइवर के साथ आएगा। इसमें आपको ट्रू HD साउंड मिलेगी।

Noise Shots X5 PRO ब्लूटूथ वायरलेस इयरबड्स को 7,999 रुपये की बजाय 3,4999 में खरीदा जा सकेगा। इसमें नई Qualcomm 3020 चिपसेट दी जा रही है। इसमें फास्ट luetooth 5.0 पेयरिंग, स्टेबल कनेक्शन और बेहतर रेंज मिलती है। इसमें 8 घंटों का बैटरी बैकअप मिलता है।

Infinity (JBL) Glide 120 वायरलेस नेकबैंड ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इसमें 7 घंटों का बैटरी बैकअप मिलता है। इयरफोन को 2999 रुपये की बजाय 899 रुपये में खरीद पाएंगे।

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube