पर्यावरण मंत्रालय में आवेदन करने का आज है अंतिम अवसर, जल्द करें आवेदन

भारत सरकार के पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) स्थित एकीकृत क्षेत्रीय दफ्तर में तैनाती के लिए संविदा के आधार पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। मंत्रालय द्वारा 19 नवंबर 2020 को जारी संविदा भर्ती विज्ञापन (सं. 15-16/2020-NTCA (ROSZ)/ 501) के मुताबिक, मल्टी टास्किंग स्टाफ, क्लर्क (एलडीसी/यूडीसी), लीगल असिस्टेंट तथा अन्य पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे गये हैं। संविदा की अवधि शुरू में एक साल होगी, जिसे कैंडिडेट्स को कार्य-प्रदर्शन और संगठन की जरुरत के मुताबिक आगे बढ़ाया जा सकता है। अप्लाई करने के इच्छुक केंडिडेट मंत्रालय के आधिकारिक पोर्टल, moef.gov.in पर प्रकाशित की गयी संविदा भर्ती अधिसूचना में दिये गये अप्लीकेशन फॉर्मट के माध्यम से 26 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण और वेतन:
साइंटिस्ट डी – 1 पद, 50,000 रुपये प्रतिमाह
साइंटिस्ट सी – 2 पद, 40,000 रुपये प्रतिमाह
रिसर्च ऑफिसर (आरओ)/रिसर्च असिस्टेंट (आरए)- 1 पद, 40,000 रुपये प्रतिमाह
टेक्निकल ऑफिसर (टीओ)/रिसर्च इन्वेस्टीगेटर (आरआई): 1 पद
एलडीसी/यूडीसी- 1 पद, 15,000 रुपये प्रतिमाह
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) – 1 पद, 15,000 रुपये प्रतिमाह
लीगल असिस्टेंट – 1 पद, 30,000 रुपये प्रतिमाह

शैक्षणिक योग्यता:
पर्यावरण मंत्रालय एसोशिएट संविदा भर्ती के अंतर्गत एमटीएस पोस्ट के लिए तय शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं) तथा क्लर्क पदों के लिए 12वीं उत्तीर्ण है। वहीं, लीगल असिस्टेंट के लिए एलएलबी, टेक्निकल अधिकारी तथा रिसर्च अधिकारी के लिए सम्बन्धित विषय में मास्टर्स डिग्री तथा साइंटिस्ट पोस्ट के लिए पीएचडी डिग्री योग्यता तय की गयी है।

ऐसे करें आवेदन:
इच्छुक केंडिडेट मंत्रालय के आधिकरिक पोर्टल अथवा उपर दिये गये डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना तथा अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। अप्लीकेशन फॉर्म को पूरी प्रकार से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करके आखिरी दिनांक 26 नवंबर 2020 तक जमा करा सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: http://moef.gov.in/wp-content/uploads/2020/11/NIC_Contractual-Staff_IRO_19.11.2020.pdf

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube