पाकिस्तान से लौटे पांच भारतीयों में से चार का मानसिक संतुलन बिगड़ा, जेलों में किया गया टार्चर

रविंदर शर्मा/राजिंदर सिंह, नारायणगढ़ (अमृतसर)। पाकिस्तान के कराची स्थित लांडी और लाहौर सेंट्रल जेल से 26 अक्टूबर को रिहा होकर वतन लौटे पांच भारतीय नागरिकों को अमृतसर में क्वारंटाइन किया गया है। रिहा होकर आने वालों में छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के गांव जहांगीर के घनश्याम कुमार, उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के सतवास गांव के सोनू सिंह, कानपुर के कंगी मोहल्ला के शमशूद्दीन, ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के बिरजू और आंध्र प्रदेश के कादिबल निवासी सतीश शामिल हैं। कोविड नियमों के बीच पांचों स्वजनों का इंतजार कर रहे हैं।

पाकिस्तान की जेलों में किए गए टार्चर का पता इसी बात से लग जाता है कि शमशूद्दीन को छोड़कर अन्य चार भारतीयों का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। तीन तो इतने सहमे हैं कि बात करने से भी डर जाते हैं। घनश्याम और बिरजू की स्वजनों से फोन पर बात हो चुकी है। घर जाने की बात सुन मुस्कुरा देते हैं, लेकिन जेल की बात करने पर सहम जाते हैं। सभी को नारायणगढ़ स्थित हेल्थ क्लब में क्वारंटाइन किया है। अब तक किसी का भी कोविड टेस्ट नहीं किया गया है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube