पंजाब के लुधियाना में बारिश के बाद निकली तेज धूप, अगले दाे दिन में बारिश की संभावना

महानगर में वीरवार शाम से देर रात तक जमकर बारिश हुई। बारिश होने से शहर का मौसम काफी सुहावना हो गया और तापमान में कमी से गर्मी से भी राहत थी। लेकिन शुक्रवार का दिन जैसे ही चढ़ा तो तेज धूप फिर से लौटी। सुबह 11 बजे शहर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री के आसपास आ रहा था। धूप निकलने के बाद लोग उमस भरी गर्मी से बेचैन हो उठे खासकर राहगीरों का सबसे ज्यादा बुरा हाल था।

राहगीर पसीने से तरबतर थे। हालांकि वीरवार को मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि शुक्रवार को शहर में बादल छाए रह सकते हैं और बारिश होंगी। लेकिन यह पूर्वानुमान सही साबित नही हुआ। अब देखते है कि दोपहर बाद मौसम बदलता है या नही।

शाम के समय हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा बठिंडा, मानसा, फरीदकोट में केवल बादल छाए रह सकते है या हल्की बारिश हो सकती है। गौरतलब है कि इस माैसम में लाेग घराें से कम ही निकल रहे थे। बाजाराें में भी सन्नाटा पसरा हुअा है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube