मोदी सरकार के विरोध में आज होगा पूरा भारत बंद: ट्रेड यूनियन

मोदी सरकार की आर्थिक और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आज ट्रेड यूनियनों ने भारत बंद का ऐलान किया है. बुधवार सुबह से ही भारत बंद का असर भी दिखने लगा है. बंगाल में प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए बस ड्राइवर भी चौकन्ने हैं. सिलिगुड़ी में राज्य बस सर्विस के ड्राइवर हेलमेट पहनकर बस चला रहे हैं, ताकि किसी तरह के हमले से बचा जा सके.

बता दें कि बीते दिनों देश में जो भी प्रदर्शन हुए हैं, उनमें कई बार हिंसक विरोध देखने को मिला है. फिर चाहे वो नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर हो या फिर नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजन के लिए यही कारण है कि हर कोई चौकन्ना है.

भारत बंद का सबसे ज्यादा असर बंगाल में ही दिख रहा है. बुधवार सुबह ही यहां पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन, सड़क, बस सर्विस को रोकने के लिए विरोध जताया. इस दौरान कई ट्रेनों को रोका भी गया है. बता दें कि जिन ट्रेड यूनियन के द्वारा बंद बुलाया जा रहा है उनमें अधिकतर लेफ्ट पार्टियों से जुड़े हैं यही कारण है कि बंगाल में अधिक असर दिख रहा है.

भारत बंद का आह्वान देश के दस बड़े ट्रेड यूनियन की ओर से किया गया है. इनमें INTUC, AITUC, HMS, CITU, AIUTC, TUCC, SEWA, AICCTU, LPF, UTUC के अलावा ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स असोसिएशन (AIBOA), BEFI, INBEF, INBOC और बैंक कर्मचारी सेना महासंघ जैसे बड़े यूनियन शामिल हैं.

किन क्षेत्रों में दिख रहा है असर

भारत बंद का असर मुख्य रूप से बैंकिंग और ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में दिखाई दे रहा है, जो सीधे तौर पर आम व्यक्ति को प्रभावित करती है. आज कई बैंकिंग बंद हैं, जिनमें पब्लिक सेक्टर के बैंक भी शामिल हैं. इसके अलावा जगह-जगह ट्रेन, बस को रोका जा रहा है और हाइवे पर जाम लगाया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube