अहमदाबाद : फिल्म रईस ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. रईस ने पहले दिन ही धमाकेदार कमाई की है. इस फिल्म ने पहले 20 करोड़ का कलेक्शन किया है. लेकिन फिल्म की रिलीज़ के बाद से ही इसकी मुसीबतें बढ़ गई हैं. रईस का कई शहरों में विरोध हो रहा हैं. वहीं अब डॉन के बेटे ने बड़ी रकम की मांग कर ली है.
फिल्म साल 1990 के दशक में अहमदाबाद के डॉन अब्दुल लतीफ की लाइफ पर बेस्ड है. लतीफ के बेटे मुश्ताक का भी यही कहना है. मुश्ताक ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करके 101 करोड़ रुपए का दावा किया है.
रईस ने बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल
खबरों के मुताबिक, लतीफ ने दाऊद इब्राहिम के लिए काम किया था. उनके बीच एक बार गैंगवार हुआ था, जिसमें दाऊद को डर कर भागना पड़ा था. साल 1993 मुंबई ब्लास्ट में भी अब्दुल लतीफ का नाम सामने आया था.
कई शहरों में रईस का विरोध हो रहा है. यह फिल्म हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर है. फिल्म के प्रदर्शन को रोकने के लिए मध्य प्रदेश के जबलपुर, रतलाम, छत्तीसगढ़ के भिलाई में बजरंग दल और अंबिकापुर में शिवसेना ने विरोध प्रदर्शन किया. कई जगहों पर फिल्म के पोस्टर और पुतले फूंके गए हैं.