
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और अश्वनी चौबे के रवैये पर आरजेडी ने सवाल उठाया. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “बीजेपी के दो केंद्रीय मंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी के बहुत ही प्यारे और दुलारे हैं. ये प्रधानमंत्री जी के चहेते भी हैं. वो दोनों ही बिहार सरकार के अधिकारियों को हड़काते हैं. एक कहते है कि मैं आत्महत्या कर लूंगा क्योंकि अधिकारी काम नही कर रहा है. अब चुकी यहां भी एनडीए की ही सरकार है तो अब ये जनता को बताना होगा कि इसका क्या मतलब है.

उन्होंने आगे कहा,”इसका मतलब ये भी हो सकता है कि या तो ये समानांतर सरकार चलना चाहते हैं. या फिर ये अधिकारियों के बहाने नीतीश कुमार को आंख दिखा रहे हैं क्योंकि बीजेपी का ये वो धरा है जो कहता है कि 2020 में हम नीतीश कुमार को अपना कप्तान नही मानते हैं.”
मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ”नीतीश कुमार के सुशासन के पोल को नरेंद्र मोदी के दोनों चहेते मंत्रियों ने खोल कर रख दिया है. वो इस बात को दिखा रहा है कि बिहार में जो डबल इंजन की सरकार है उसका यहीं रिजल्ट है. एक इंजन अधिकारियों को हड़का रहा है तो दूसरा इंजन आने वाले चुनाव में कप्तान बनने के लिए तड़प रहा है.”



