पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली. राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सिंह को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई. सभापति के कक्ष में सिंह को शपथ ग्रहण कराए जाने के दौरान सोनिया गांधी, राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल और आनंद शर्मा समेत कांग्रेस के कई शीर्ष नेता मौजूद थे.

इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कुछ बीजेपी नेता भी मौजूद थे. सिंह (86) राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य पुन: चुने गए हैं. वह निर्विरोध चुने गये हैं क्योंकि बीजेपी ने उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था. सिंह का ऊपरी सदन में कार्यकाल इस साल 14 जून को समाप्त हो गया था जिसके बाद उनकी राज्यसभा में वापसी हुई है. इससे पहले उन्होंने राज्यसभा में लंबे समय तक असम का प्रतिनिधित्व किया था.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube