
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को INX मीडिया केस में सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत नहीं मिली है. आज सुनवाई होनी है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से पी. चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है. इस नोटिस का मतलब है ये कि अगर पी. चिदंबरम भारत से बाहर जाने की कोशिश करेंगे तो उन्हें पकड़ा जा सकता है. आइए जानते हैं क्या है लुकआउट सर्कुलर (नोटिस) और अब तक किन-किन के लिए खिलाफ हुआ है जारी.

लुकआउट सर्कुलर (LOC) या लुक आउट नोटिस एक सर्कुलर लेटर है, जिसका इस्तेमाल आव्रजन अधिकारियों द्वारा किसी आरोपी व्यक्ति को देश से बाहर जाने से रोकने के लिए किया जाता है.
इस प्रकार का नोटिस सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय जैसी देश की एजेंसियों द्वारा किसी व्यक्ति के देश में प्रवेश या देश से बाहर जाने से रोकने और निगरानी करने के लिए भी जारी किया जा सकता है.



