अब कूड़े की पॉलिथिन से बनेंगी लखनऊ शहर की सड़कें

msid-56303098width-400resizemode-4polyethene-waste
लखनऊ नगर निगम शहर के कूड़े की पॉलीथिन का इस्तेमाल सड़कों की मरम्मत और नई सड़कें बनाने में करेगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक नगर निगम ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। अपर नगर आयुक्त पीके श्रीवास्तव ने सोमवार को नगर निगम में स्वच्छ भारत सर्वेक्षण के तहत बुलाई गई बैठक में इसकी जानकारी दी। नगर आयुक्त ने बताया कि प्लास्टिक वेस्ट और डामर (बिटुमन) में मिलाकर सड़क का निर्माण किया जाएगा।

नगर निगम के इन्वाइरनमेंट इंजीनियर पंकज भूषण के मुताबिक पॉलीथिन मिक्स बिटुमन सड़कें बनाने से कई तरह के फायदे हैं। इससे पानी भरने पर भी बिटुमन की पकड़ कमजोर नहीं पड़ती है। इससे सड़क के मेंटिनेंस पर ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ता है। इससे नगर निगम का खर्च भी बचेगा। उन्होंने बताया कि राजधानी में निकलने वाले कूड़े को इकट्ठा करके उसका इस्तेमाल सड़क बनाने में किया जाएगा।

ऐसे होगा इस्तेमाल
पंकज भूषण ने बताया कि 180 डिग्री से कम टेंप्रेचर पर प्लास्टिक वेस्टेज से हानिकारक गैस नहीं निकलती हैं। बिटुमन में वेस्ट पॉलीथीन मिलाने से पहले कलेक्शन सेंटरों पर वेस्ट की सफाई करने के बाद इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा जाएंगे। उसके बाद 5-10 पर्सेंट वजन के हिसाब से प्लास्टिक वेस्ट को बिटुमिन के साथ सेंट्रल मिक्सिंग प्लांट में मिलाकर सड़क बनाई जाएगा। यहां 140 से 170 डिग्री टेंप्रेंचर पर हीटिंग कर प्लास्टिक मिक्स की जाएंगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com