अभी टला नहीं कोरोना संकट, 24 घंटे में सामने आए 41 हजार नए मामले, 895 की मौत

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का संकट अभी टलता नहीं दिख है। अभी तक रोजाना 40 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। आज ते स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 41,506 नए कोरोना केस आए और इस दौरान 895 संक्रमितों की जान चली गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 41,526 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना का रिकवरी रेट 97.20% हो चुका है।

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को 42,766 नए केस आए थे। यानी कि कल से आज तक 915 एक्टिव केस कम हो गए। फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव केस 4,54,118 हैं जो कि कुल मामलों का 1.47 प्रतिशत हैं। वहीं देशभर में कुल 2,99,75,064 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। टीकाकरण की बात करें तो इसका काम जोर पर है और अब तक 37.60 करोड़ लोगों को टीका दिया जा चुका है।

मुसीबत बन रहा कप्पा वैरिएंट

इधर, उत्तर प्रदेश में जीनोम सीक्वेंसिंग के दौरान दो नमूनों में कोरोना वायरसके ‘कप्पा वैरिएंट की पुष्टि हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई अधिकारियों की बैठक के बाद जारी सरकारी बयान के मुताबिक ”विगत दिनों केजीएमयू (किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय) में 109 नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 107 नमूनों में कोविड की दूसरी लहर में सामने आए डेल्टा वैरिएंट की ही पुष्टि हुई है, जबकि दो नमूनों में वायरस का कप्पा वैरिएंट पाया गया।”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस सप्ताह की शुरुआत में बुधवार को कहा कि 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 174 जिलों में कोरोना वायरस के गंभीर वैरिएंट पाए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इनमें से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और गुजरात से हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com