यमुना एक्सप्रेस वे पर चेकिंग कर रही सेल टैक्स टीम की कार में ट्रक ने मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत

यमुना एक्सप्रेस वे पर नौहझील निकट माइलस्टोन 60 के निकट आगरा से नोएडा की तरफ वाहन चेकिंग कर रहे सेल टैक्स अधिकारियों की गाड़ी में एक ट्रक द्वारा टक्कर मार दी गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए नोएडा के निजी अस्पताल में भेजा गया है।

यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 60 के निकट सेल टैक्स के ज्वाइंट कमिश्नर मनोज त्रिपाठी, असिस्टेंट कमिश्नर सचल दल द्वितीय इकाई विनय गुप्ता अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। रात्रि एक ट्रक द्वारा इनकी गाड़ी में टक्कर मार दी गई। जिससे सभी कर्मचारी अधिकारी बुरी तरह घायल हो गए। एक्सीडेंट होने की सूचना पर बाजना कट चौकी इंचार्ज संदीप कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे। उसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक एसआर गौतम, कस्बा नौहझील चौकी इंचार्ज प्रवेश कुमार सहित थाने का तमाम पुलिस फोर्स यमुना एक्सप्रेस वे पर पहुंच गया और तत्काल घायलों को उपचार हेतु एंबुलेंस द्वारा जेवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

इलाज के दौरान कांस्टेबल किशोर कुमार शुक्ला (33) और सीपीओ सचल दल द्वितीय इकाई सेल टैक्स वीरेंद्र सिंह की मृत्यु हो गई। बाकी अन्य घायलों ज्वाइंट कमिश्नर मनोज त्रिपाठी, असिस्टेंट कमिश्नर विनय गुप्ता, चालक विजय कुमार यादव, चपरासी विनोद कुमार, अनिल रावत का उपचार चल रहा है। एसएचओ एसआर गौतम ने बताया कि एक्सीडेंट करने वाले ट्रक का चालक ट्रक छोड़कर भाग गया है। ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com