शुक्रवार को जनपद के डाकघरों में आनलाइन शपथ ग्रहण तथा आनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में डाक कर्मियों ने प्रतिभाग किया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए डाक विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने घर पर रहकर योगाभ्यास करने की शपथ ली। साथ ही आयुष मंत्रालय की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भागीदारी की।
कोरोना के चलते इस वर्ष भी घर पर रहकर परिवार के साथ 21 जून को योग दिवस मनाने की अपील सरकार ने की है। सहायक अधीक्षक प्रधान डाकघर अकबरपुर विनय कुमार यादव ने योग का महत्व बताया। वहीं पोस्ट मास्टर ने बताया कि योग दिवस के अवसर पर एक दिन के लिए स्पेशल कैंसिलेशन मुहर से रजिस्टर्ड, स्पीड पोस्ट तथा पत्रों का छाप किया जायेगा। प्रतियोगिता के दौरान नूतन सिंह, अशोक कुमार चांदनी वर्मा, राघवेंद्र शुक्ला, रणविजय सिंह मौजूद रहे।