सुशील मोदी, राहुल गांधी के इस बयान बयान से हुए नाराज और कहा- मैंने उनपर मानहानि का केस करने का फैसला किया

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है और कहा है कि मैंने उनपर मानहानि का केस करने का फैसला किया है। सुशील मोदी ने यह कदम राहुल के चुनावी सभा में सारे चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं? इस बयान पर उन्होंने नाराजगी जतायी है। सुशील  मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर राहुल पर मानहानि का केस करने की जानकारी दी है।

कर्नाटक में चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी ने दिया था बयान

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 13 अप्रैल को कर्नाटक के कोलार, चित्रदुर्ग और केआर नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए सत्तापक्ष पर जमकर निशाना साधा था और कहा था कि ‘चौकीदार 100 प्रतिशत चोर है और लोगों से पूछा था कि आप ही बताएं कि सारे चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं?

राहुल गांधी के इसी बयान से सुशील मोदी आहत हैं क्योंकि उनका सरनेम भी मोदी है। सुशील मोदी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वो पटना कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराएंगे।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube