39 हजार के पार जाकर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 11700 पर, रुपये में 11 पैसे की बढ़त

सोमवार को शेयर बाजार में बढ़त के साथ शुरुआत देखने को मिली। सेंसेक्स 39 हजार के पार जाकर खुला, वहीं निफ्टी में भी उछाल आया। इन सबके बीच रुपया 11 पैसे की मजबूती के साथ कारोबार करते हुए देखा गया।

सेंसेक्स 150 अंकों के उछाल के साथ 38993 पर खुला। वहीं निफ्टी 11704 अंकों पर कारोबार करते हुए देखा गया। सुबह 10.02 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 39 अंकों की तेजी के साथ 38901 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 1 अंकों की तेजी के साथ 11,667 अंकों पर कारोबार कर रहा है। 

एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। एसजीएक्स निफ्टी में भी सपाट कारोबार हो रहा है। इस बीच कच्चा तेल पांच महीने की ऊंचाई पर नजर आ रहा है। ब्रेंट क्रूड 70 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है।

सेंसेक्स में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड, टाटा स्टील, जय कॉरपोरेशन लिमिटेड, गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स लिमिटेड, इंडियाबुल्स इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड में तेजी का माहौल है। निफ्टी में पावर ग्रिड, जी एंटरटेनमेंट, हिन्दुस्तान यूनीलिवर, भारती एयरटेल और जेएसडब्ल्यू स्टील में तेजी का माहौल है।

डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे टूटकर 69.33 के स्तर पर खुला है। पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को भी डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी देखने को मिली थी। शुक्रवार को रुपया छह पैसे टूटकर 69.22 के स्तर पर बंद हुआ था।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube