Crona Fact: शराब पीने से मरता नहीं कोरोनावायरस, बढ़ जाता है संक्रमण का खतरा

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में एक तरफ लोगों का खौफ उनकी जान ले रहा है तो दूसरी तरफ इसके शर्तिया इलाजों के फर्जी दावे भारी नुकसान कर रहे हैं। दिक्कत ये है कि बड़े-बड़े डॉक्टर भी जिसका पक्का इलाज नहीं जानते, उनका इलाज लोग खुद ही अपने दिमाग से ढूंढ लेते हैं। इस चक्कर में कई फायदे की वजह से नुकसान ही होता है। ताजा मामला अल्कोहल के इस्तेमाल से जुड़ा है। इसको लेकर लोगों में इतनी भ्रांतियां हैं कि कई लोग जान भी गंवा बैठे हैं।

ये एक सच्चाई है कि 60-70 फीसदी अल्कोहल वाले सैनिटाइजर में इतनी ताकत होती है कि त्वचा या किसी सतह पर मौजूद कोरोनावायरस को खत्म कर सकता है। लेकिन कुछ लोग इसका अलग ही मतलब निकाल रहे हैं और जमकर शराब पी रहे हैं। उनका तर्क ये है कि अगर बाहर के वायरस को अल्कोहल से मारा जा सकता है, तो भीतर के वायरस को भी क्यों नहीं इससे खत्म किया जाए। लेकिन उनके कुतर्क का विशेषज्ञों के सटीक जवाब है। :-

  • पहली बात, त्वचा के ऊपर कितना भी अल्कोहल डाला जाए, वो अंदर प्रवेश नहीं करेगा और कोई नुकसान नहीं होगा। लेकिन शरीर के अंदर त्वचा की सख्त परत नहीं होती है।
  • गले के अंदर की त्वचा काफी नाजुक होती है और किसी भी तरह के एसिड, एल्होकल या केमिकल से गले से लेकर पेट तक की नली को भारी नुकसान पहुंचता है।
  • बाजार में उपलब्ध किसी भी शराब में 40-50 फीसदी से ज्यादा अल्कोहल नहीं होता। इसलिए पीना तो दूर की बात है, इससे अगर आप हाथ भी धोयें, तो हाथ पूरी तरह सैनिटाइज नहीं होगा।
  • कोरोनावायरस आम तौर पर सांस के जरिए नाक में पहुंचता है और वहीं अपनी संख्या बढ़ाता है। नाक से फिर वो गले और फेफड़ों में पहुंचता है। शराब पीने से अगर कोरोनावायरस खत्म भी हुए, तो नाक और फेफड़ों के वायरस तक आप इसे कैसे पहुंचाएंगे?
  • सर्दी-खांसी की दवाओं में भी जो अल्कोहल का प्रयोग किया जाता है, उसका मकसद गले का इलाज नहीं, बल्कि अच्छी नींद लाना होता है।

क्या है शराब के सेवन का नुकसान?

जब से देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ा है कई जगहों से ऐसी खबरें आई हैं, जहां सैनिटाइजर पीने से कई लोगों की जान चली गयी। छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के आठ लोग होमियोपैथी की एक दवा और शराब के अत्यधिक सेवन से मर गये। ये इस बात का सबूत है कि ऐसी फर्जी जानकारियों का प्रसार कितना खतरनाक हो सकता है।

डाॅक्टरों के मुताबिक ये सोचना बिल्कुल गलत है कि शराब पीने से कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं होगा। इसकी वजह ये है कि कोरोना वायरस आपकी नाक, मुंह और आंखों के जरिये भी आपके शरीर में प्रवेश कर सकता है। दूसरी दिक्कत ये है कि शराब के लगातार सेवन से शरीर के कई अंग खराब होने लगते हैं और आपका इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। इसलिए शराब पीनेवालों को संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है और अगर संक्रमण हुआ तो उनके बचने की संभावना भी कम हो जाती है। इसलिए जो लोग कोरोना से बचने के लिए जमकर शराब पी रहे हैं, उन्हें बहुत ही सावधान रहने की जरुरत है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com