बिहार में देश का पहला म्यूजियम बिनाले 22 मार्च से आरंभ होगा। पूर्वी भारत के एक बड़े सांस्कृतिक केन्द्र के रूप में उभरे पटना स्थित बिहार संग्रहालय की मेजबानी में दुनिया के कई नामचीन संग्रहालयों के साथ देश के 13 ख्यात म्यूजियम अपनी खूबियों और विशेषज्ञताओं के साथ इस बिनाले से जुड़ेंगे। कला प्रेमी कहीं से भी दुनिया के किसी कोने से ऑनलाइन इसका आनंद ले सकते हैं और बिहार संग्रहालय पहुंचकर भी इस उत्सव में शिरकत कर सकते हैं।
बिहार दिवस पर 22 मार्च को इस सात दिवसीय समारोह का उद्घाटन अपराह्न चार बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक अणे मार्ग से ऑनलाइन करेंगे। उनके साथ ही दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी तथा कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन इसे संबोधित करेंगे। उद्घाटन के दौरान बिहार म्यूजियम में बिहार संग्रहालय के नोडल तथा मुख्यमंत्री के सलाहकार अंजनी कुमार सिंह, संग्रहालय निदेशक दीपक आनंद समेत अन्य आमंत्रित लोग मौजूद रहेंगे। मौके पर बिहार म्यूजियम बिनाले को लेकर खासतौर से तैयार ‘बिहार, भारत और विश्व: संग्रहालय संग्रह उत्सव’ नामक काफी टेबुल बुक का भी विमोचन होगा।