ग्रेस लॉगरहेड फुटबॉल लीग : एकतरफा मुकाबले में कैंट स्पोर्टिंग 3-0 से जीता

लखनऊ। बाबू (दो गोल) के उम्दा फुटवर्क से कैंट स्पोर्टिंग ने द्वितीय आरिफ मेमोरियल ग्रेस लॉगरहेड फुटबॉल लीग के मैच में प्राइड एफसी को 3-0 से मात देकर पूरे अंक जुटाए। वहीं एएमसी और ब्रायन इलेवन के बीच मैच 1-1 गोल के साथ ड्रा छूटा। लामार्टिनियर कॉलेज के पोलो मैदान पर कैंट स्पोर्टिंग और प्राइड एफसी के बीच एकतरफा मैच में कैंट स्पोर्टिंग का पूरे मैच में दबदबा रहा। मैच का पहला गोल 13वें मिनट में बाबू ने लेफ्ट आउट से मिले पास को रोकते हुए दागकर कैंट स्पोर्टिंग को 1-0 से बढ़त दिला दी। दूसरे हॉफ में कैंट स्पोर्टिंग से 47वें मिनट में हनी और और 57वें मिनट में बाबू ने गोल दागकर टीम की बढ़त 3-0 कर दी जो अंत तक कायम रही। अंत में कैंट स्पोर्टिंग ने 3-0 से मैच जीत लिया।

वहीं एएमसी और इलेवन के बीच मैच 1-1 से ड्रा रहा। ब्रायन इलेवन से रंजीत परिहार ने 32वें मिनट में गोल दागकर टीम का खाता खोला। जवाब में एएमसी की ओर से 47वें मिनट में शुभ मंडल ने गोल करते हुए टीम को 1-1 से बराबरी दिला दी। इसके बाद कोई गोल नहीं हो सका। अंत में मैच इसी स्कोर पर खत्म हुआ।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube