पुलिस ऐसे मामलों को अब दर्ज कर रही जिन्हें लेकर टाल-मटोल का रवैया अपनाए हुए थी। इस बीच गुंडा टैक्स मांगे जाने का ताजा मामला एनटीपीसी विस्तारीकरण से जुड़ी गुजरात की एक कार्यदायी संस्था बिल्डकान प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा है। इस संस्था को पानी से संबंधित प्रोजेक्ट का काम मिला हुआ है। बताया जाता है कि संस्था के अधिकारियों व कर्मचारियों से लगातार 16 लाख रुपए का गुंडा टैक्स मांगा जा रहा है। पुलिस से की गई शिकायत में कहा गया कि गत दिनों फैजाबाद मार्ग स्थित डिग्री कॉलेज के पास से कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर पुष्पराज शुक्ल निवासी करवी चित्रकूट को कुछ लोग पकड़ लिए और बंधक बना एक निर्जन स्थान पर ले गए। वहां मारपीट कर 16 लाख रुपए गुंडा टैक्स मांगा।
इस पर सहमति जताए जाने पर उन्हें छोड़ा गया। घटना के बाद से कई कर्मचारी काम छोड़ चले गए। इस बीच लगातार 16 लाख रुपए के गुंडा टैक्स की मांग को लेकर दबाव बनाया जाता रहा। बदमाशों ने जान से मारने की धमकी भी दी और कहा कि गुंडा टैक्स दिए बिना कंपनी को यहां काम नहीं करने दिया जाएगा। कहा गया कि यदि पुलिस से शिकायत कर काम करने का प्रयास हुआ तो सभी को बंधक बना लिया जाएगा। संस्था के कर्मचारियों ने इसकी शिकायत अपने उच्चाधिकारियों से की। इसके बाद कंपनी ने मामले की ऑनलाइन शिकायत की। पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने मामले का संज्ञान लिया और केस दर्ज कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी तय करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष अलीगंज मनोज पंत ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मखदूमनगर अलीगंज निवासी लल्लू यादव व पप्पू यादव तथा हंसवर निवासी पप्पू यादव के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। एसओ ने कहा कि केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी को छापेमारी शुरू कर दी गई है।