Gandhi Effect: जब मरकाम संग कांग्रेस कार्यकर्ता राजनीतिक कार्यक्रमों के बीच कर रहे एक घंटे श्रमदान

Gandhi Effect: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस गांधी के बताए रास्ते पर चलने की तैयारी में निकल पड़ी है। वर्धा के गांधी आश्रम से प्रशिक्षण लेकर आने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अब अपने सभी कार्यक्रमों में दिन की शुरुआत श्रमदान से कर रहे हैं। यही नहीं, उनके साथ जो कार्यकर्ता बैठक और अन्य कार्यक्रमों में जा रहे हैं, वह भी श्रमदान के मोर्चे पर उतर रहे हैं।

सरगुजा के दौरे पर निकले मरकाम ने न सिर्फ तालाब की खुदाई की, बल्कि जेसीबी भी चलाई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने जशपुर प्रवास के दौरान शुक्रवार को सुबह सात बजे से आठ बजे तक कांग्रेसजनों के साथ जशपुर गोठान में श्रम दान किया।

वहीं, शनिवार को बलरामपुर में प्रस्तावित नवीन राजीव भवन कि भूमि में श्रमदान कर जमीन का समतलीकरण किया गयाl प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने स्वयं जेसीबी चला कर भूमि समतलीकरण किया। गठान राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है।वहीं, कांग्रेस प्रदेश के 22 जिलों में नए राजीव भवन का निर्माण कर रही है।

प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि गांधी के वर्धा आश्रम में दिन की शुरुआत श्रमदान से की जाती है। इस पहल को प्रदेश के सभी राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल किया जाएगा। इससे कार्यकर्ताओं का न सिर्फ योजनाओं के प्रति भरोसा बढ़ेगा, बल्कि वह समाज के लिए दिन में एक घंटे श्रमदान भी करेंगे।

मरकाम तीन दिवसीय प्रवास पर सरगुजा के जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। शनिवार को वह बलरामपुर के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। वहीं, रविवार को अंबिकापुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com