कानपुर देहात से 50 किलोमीटर दूर रूरा के नजदीक अजमेर- सियालदह एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गएं। जानकारी के मुताबिक, 12988 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस बुधवार सुबह 5.20 मिनट पर हादसे का शिकार हो गई।
इस हादसे में अबतक दो यात्री की मौत की खबर है, वहीं 70 से ज्यादा लोग घायल हैं। राहत बचाव कार्य लगातार जारी है। हादसे की वजह से रूट पूरी तरह से ठप हो गया है। इस वजह से 5 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं जबकि 22 का रूट बदला गया है।
रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश
घटना के तुरंत बाद रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपुर्ण घटना है। मैं रेस्क्यू और राहत काम पर नजर रख रहा हूं। रेलवे के अफसरों को दुर्घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि जख्मी लोगों को मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने की पूरी कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।