Admission MBBS In CIMS: पहले चरण में आल इंडिया कोटे की 27 सीट में प्रवेश दिया जा रहा है।
बिलासपुर। Admission MBBS In CIMS: सिम्स में शिक्षा सत्र 2020—21 की एमबीबीएस प्रथम वर्ष की 180 सीट में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले चरण में आल इंडिया कोटे की 27 सीट में प्रवेश दिया जा रहा है, लेकिन इसमे भी कोरोना का दुष्प्रभाव दिख रहा है। कोरोना की वजह से दूसरे प्रदेश के छात्र नहीं पहुंच रहे। ऐसे में आल इंडिया कोटे के तहत पहले चरण के काउंसीलिंग में मात्र एक सीट में ही प्रवेश हुआ है।
सिम्स में इस बार एमबीबीएस की 180 सीट में प्रवेश होना है। इसमे 148 सीट स्टेट कोटा के लिए, पांच सीट भारत सरकार के लिए नामित है। वही 27 सीट आल इंडिया कोटे की है। प्रवेश प्रक्रिया में सबसे पहले आल इंडिया कोटे पर प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत बीते सोमवार का पहला काउंसीलिंग खत्म हुआ है, लेकिन इस काउंसीलिंग पर कोरोना का प्रकोप नजर आया है। क्योंकि आल इंडिया कोटे की सीट में प्रवेश के लिए दूसरे प्रदेश के छात्र- छात्राओं को आना रहता है, लेकिन कोरोना काल होने की वजह से कोई भी जोखिम नहीं लेना चाह रहा है।
ऐसे में पहले चरण का काउंसीलिंग की शुरूआत बेहद की फीकी रही और सिपर्फ एक का प्रवेश सुनिश्चित हुआ है। वही अब इसके लिए दूसरे चरण के काउंसीलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई है। सिम्स प्रबंधन का भी कहना है कि आल इंडिया कोटे की सीट भरने में समय लगेगा। इसके लिए नियमानुसार काउंसीलिंग की प्रक्रिया चलाई जाएगी।
अन्य बड़े मेडिकल कॉलेज में रुचि
आल इंडिया कोटे की सीट इसलिए भी नहीं भर रही है कि इस बार भी छात्र- छात्राएं पहले देश के बड़े मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेना चाह रहे है। ऐसे में बड़े कॉलेज की तरफ रुख कर रहे है। वहां की सीटे भरने के बाद छात्र- छात्राएं सिम्स की ओर रुख करेंगे और अंत में आल इंडिया कोटे की सीट भर सकेगी।