बालिया।बांसडीह थानांतर्गत बदमाशो ने हथियारबन्द होकर आए और 60 साल पुरानी दुकान के मालिक के किराएदार का सामान फेककर ताला बंद कर दिए।इस प्रकरण में चौकी इंचार्च कब्जा कराने के लिर मोटी रकम खाया है। जिसकी पुष्टि पीडित के फोन में सन्तोष गुप्ता ने स्वीकार किया है ।थानाप्रभारी की मुस्तैदी से क़ब्ज़ा हटाकर किया सराहनीय कार्य।
वाकया यह है कि बांसडीह मेन चौराहे पर अशोक कुमार गुप्ता की दुकान और मकान पैतृक है। जिसमे दो फल वाले दुकान किराएपर लेकर रह रहे थे। भूमाफिया सन्तोष गुप्ता ने अपने चचेरे भाइयो के साथ दर्जनभर हथियारबंद साथियो के साथ आए औऱ फलवालो को बंधक बनाकर उनका सभी सामान बाहर फेककर ताला बंद करके दुकान कब्जिया लिया। इस घटना से इलाके में भयव्याप्त है।
सन्तोष विवादित जमीन में हाथ डालकर उसे उलझकर धीरे-धीरे कब्जियकर करोड़ो की जमीन पर मुकदमा लड़ता है। पुलिस प्रशासन से मिलकर जमीन कब्जियाने के इसके के आरोप में जेल भी जा चुका हैं।
वृजेश की रिपोर्ट