आठ रेलवे क्रासिंग पर बनेंगे ओवरब्रिज

वाराणसी-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जौनपुर सुल्तानपुर की सीमा में आठ रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। एनएच 56 के फोरलेन के साथ बन दो बाईपास पर एनएचआई ओवरब्रिज का निर्माण कराएगा जबकि पहले से मौजूद छह रेलवे क्रासिंग पर रेलवे बोर्ड फ्लाईओवर का निर्माण train_1471188851कराएगा।
 
सभी ओवरब्रिज के निर्माण के लिए शासन से मंजूरी मिल गई है। प्रत्येक ओवर ब्रिज  के निर्माण पर तकरीबन 50 करोड़ की लागत आएगी। रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण से न सिर्फ हाईवे पर यात्रा सुरक्षित होगी बल्कि क्रासिंंग बंद होने के चलते घंटों जाम के झाम से भी सहूलियत मिल जाएगी।

वाहनों का ईंधन और लोगों का समय भी बचेगा। वाराणसी-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राज मार्ग पर जौनपुर की सीमा में छह रेलवे क्रासिंग हैं। जिसमें  जफराबाद के पास एक रेलवे क्रासिंग जौनपुर इलाहाबाद रेल मार्ग पर है जबकि बाकी अन्य पांच रेलवे क्रासिंग वारणसी-सुल्तानपुर रेल मार्ग पर है।

सड़क मार्ग से यातायात करने वाले लोगों को इस मार्ग पर अक्सर जाम के झाम में फंसना होता है। लोगों की समस्या को देखते हुए रेलवे के अधिकारियों ने हाईवे पर स्थित सभी रेलवे क्रासिंगों पर ओवरब्रिज निर्माण कराने का प्रस्ताव रखा था जिसे रेलवे बोर्ड ने मंजूर कर लिया है।

शीघ्र ही इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिले की सीमा मे आने वाली जिन रेलेवे क्रासिंगों पर ओवर ब्रिज निर्माण का प्रस्ताव मंजूर किया गया है उसमें रेलवे क्त्रससिंग नम्बर चार  स्पेशल जफराबाद जौनपुर -इलाहाबाद रेल  मार्ग,    26 बी फत्तूपुर,  31 बी हरिहरपुर , 48बी  चॉदा , तथा 55बी  लम्भुआ रेलवे क्रासिंग शामिल है।

इसके अलावा एनएच 56 को फोरलेन बनाने के लिए जौनपुर की सीमा में बनने वाले आठ बाईपास में दो ऐसे बाईपास हैं जहां रेलवे लाइन को क्रास करना पड़ेगा। इन नई क्रासिंगों पर एनएचआई फ्लाईओवर का निर्माण कराएगा।  

फ्लाईओवर बनने से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 56 वाराणसी लखनऊ पर जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। इससे एक तो रेलवे क्रासिंग पर होने वाली दुर्घटना की संभावना भी खत्म हो जाएगी दूसरे हाईवे पर चलने वाले वाहनों का ईंधन और लोगों का समय भी बचेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com