बुलंदशहर के जहांगीराबाद पुलिस ने दिल्ली निजामुद्दीन स्थित मरकज से भागे 13 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सभी को एक इंटर कॉलेज में क्वारंटीन भी कर दिया है। सभी लोग महाराष्ट्र के जनपद नासिक निवासी हैं।
उपनिरीक्षक महावीर प्रसाद गौतम ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया है कि है वह टीम के साथ लॉकडाउन का पालन कराने के लिए गश्त कर रहे थे। शुक्रवार की सुबह उन्हें 13 व्यक्ति भईपुर दोराहे पर एकत्र मिले।
सभी के कंधों पर बैग लटके हुए थे। सभी लोग बुलंदशहर से अनूपशहर की तरफ झुंड में पैदल ही जा रहे थे। शक होने पर पूछताछ की तो पता चला कि सभी लोग महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले हैं।
पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वह दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज बिल्डिंग में चल रही तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे और पुलिस से छिपकर यहां तक पहुंचे हैं।