जासं, सुखपुरा(बलिया) : कस्बे के कन्या जूनियर हाई स्कूल के समीप स्थापित ढाई सौ केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर एक बार फिर जल गया। जिसके चलते गांव की आधी आबादी को विद्युत आपूर्ति से महरूम रहना पड़ रहा है। वर्ल्ड बैंक द्वारा स्थापित इस ट्रांसफार्मर की नियत ही कुछ ऐसी है कि यह बार-बार जल रहा है। अपने स्थापना काल से अभी तक यह दर्जनों बार जल चुका है। जलने के हफ्तों बाद काफी प्रयास करने पर यहां नया ट्रांसफार्मर लगाया जाता है लेकिन वह भी नहीं चलता। विद्युत उपभोक्ताओं का कहना है कि पैसे के लोभ में विद्युत कर्मियों ने यहां ट्रांसफार्मर की क्षमता से अधिक इसका कनेक्शन कर दिया है। एक अतिरिक्त 250 केवीए का ट्रांसफार्मर इसके समीप नहीं लगाया जाएगा तब तक इसके जलने का सिलसिला रुकने वाला नहीं है। सभी लोगों ने इस ओर विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया है।