पाकिस्तान की इस लकड़ी को देखने के बाद रुक जाती है दुनिया, लगती है जन्नत की परी

पाकिस्तान इन दिनों एक सोशल मीडिया पर स्टार बन चुकी लड़की की वजह से चर्चा में है। हम आपको पाकिस्तान की एक लकड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

पाकिस्तान की रहने वाली 24 साल की आलिया रफिआ एक फैशन डिजाइनर है। वह इन दिनों लंदन में रहती हैं। आलिया रफिआ अपने लुक्स और डिजाइन किए हुए कपड़ों की वजह से काफी मशहूर हो चुकी हैं।

आलिया को जो एक बार देख ले तो बस देखता ही रह जाता है। देखने वाले शख्स की आंखे आलिया पर ही ठहर जाती है। ऐसा लगता है जैसे कोई जन्नत की परी सामाने आ गई हो।

आलिया हमेश सलवार सूट में नजर आती हैं, सलावर सूट आलिया की खुबसूरती में चार चांद लगा देते हैं, वे इस ड्रेस में बेहद सुंदर और आकर्षित लगती हैं।बताया जाता है कि पाकिस्तान की रहने वाली आलिया लंदन में डिजाइनर कपड़ों की बुटिक चलाती है। आलिया के द्वारा डिजाइन किए गए कपड़ों की लंदन में काफी मांग है। 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube