श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप के 44वें मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जैसे ही विरोधी कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को सिर्फ दस रन के स्कोर पर धौनी के हाथों कैच आउट करवाया वैसे ही वनडे क्रिकेट में उनके 100 विकेट पूरे हो गए। बुमराह ने इरफान पठान को पीछे छोड़ दिया और भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। इरफान पठान ने ये कमाल अपने 59 वनडे मैचों में किया था। भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज मो. शमी हैं। शमी ने अपने 56वें मैच में ये कमाल किया था। बुमराह उनसे सिर्फ एक मैच आगे निकल गए। सबसे काम मैच में १०० विकेट लेने वाले खिलाडी
56 मुहम्मद शमी
-57 जसप्रीत बुमराह
-59 इरफ़ान पठान
-65 ज़हीर खान
-67 अजित अगरकर
-68 जवागल श्रीनाथ