ट्रंप ने फिर कहा भारत-पाक सीजफायर 2025 की सबसे बड़ी जीत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल को एक साल पूरा हो चुका है। पिछले साल 20 जनवरी 2025 को ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। बेशक इस एक साल में ट्रंप ने कई हैरान करने वाले फैसले लिए, लेकिन जब ट्रंप से पूछा गया कि 2025 का सबसे बड़ा इवेंट क्या था? तो उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाने का राग अलापना शुरू कर दिया।

ट्रंप का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव इतना बढ़ गया था कि परमाणु हमले की नौबत आ गई थी। ऐसे में दोनों देशों के बीच सीजफायर करवाना ट्रंप के 1 साल के कार्यकाल की सबसे बड़ी जीत थी।

ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले ट्रंप?

ट्रंप के अनुसार, “मैंने पिछले 10 महीनों में 8 युद्ध रुकवाए। खासकर पाकिस्तान और भारत के बीच बात काफी बिगड़ चुकी थी। उन्होंने एक-दूसरे के 8 लड़ाकू विमान मार गिराए थे। मेरे विचार से दोनों देशों के बीच परमाणु हमले की नौबत आ गई थी।

ट्रंप ने कहा-

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जब यहां (वाशिंगटन) आए थे, तो उन्होंने कहा था कि ट्रंप ने 1 करोड़ या शायद उससे ज्यादा लोगों की जान बचा ली।

ट्रंप के अनुसार, “मुझे हर युद्ध रुकवाने के लिए एक नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए। मैंने लाखों लोगों की जान बचाई है। नोबेल जीतने वाली मारिया मचाडो ने भी कहा है कि वो नोबेल जीतने की असली हकदार नहीं हैं, बल्कि राष्ट्रपति ट्रंप हैं।

ऑपरेशन सिंदूर

बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर में हुए पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। आतंकियों के बचाव में उतरी पाकिस्तानी सेना पर भी भारतीय सेना ने जबदस्त पलटवार करते हुए कई एयरबेस तबाह कर दिए थे।

भारत ने ट्रंप के दावों को नकारा

दोनों देशों के बीच 4 दिनों तक चले इस तनाव में भारत ने किसी भी तीसरे देश की मध्यस्थता से इनकार किया है। हालांकि, ट्रंप लगातार सीजफायर का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। ट्रंप का दावा है कि अमेरिका ने ट्रेड न करने की धमकी दी, जिसके बाद दोनों देश पीछे हट गए थे।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube