
अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी के नेशनल मॉल पर रातोंरात एक 10 फुट ऊंची रेप्लिका ने सबका ध्यान खींच लिया। यह डोनल्ड ट्रंप के नाम से लिखे एक पुराने बर्थडे मैसेज की नकल है, जो कभी दोषी ठहराए गए सेक्स अपराधी जेफरी एपस्टीन को गिफ्ट की गई थी।
“द सेक्रेट हैंडशेक” नाम के ग्रुप ने इसे लगाया है। यह इंस्टॉलेशन एक बड़ा कार्ड जैसा है। एक तरफ ट्रंप के नाम से मैसेज है। इसमें एक महिला की स्केच है। इसमें लिखा है, “हैपी बर्थडे एंड मे एवरी डे बी अनदर वंडरफुल सीक्रेट।” दूसरी तरफ लिखा है, “हैपी बर्थडे टू अ ‘टेरिफिक गाय!'”
क्यों लगाया गया रेप्लिका?
एपस्टीन का जन्मदिन 20 जनवरी को होता था। ग्रुप के मुताबिक, यह रविवार रात लगाई गई और 23 जनवरी तक परमिट है। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने पिछले साल जुलाई में इस मैसेज पर रिपोर्ट की थी। ट्रंप ने इसे साइन करने से इनकार किया और कहा कि उनका एपस्टीन से कोई करीबी रिश्ता नहीं था। उन्होंने अखबार पर मुकदमा भी ठोका और कहा कि शायद किसी और ने उनका नाम लिखा होगा।
ट्रंप और एपस्टीन के कैसे जुड़े हैं तार?
ट्रंप पर एपस्टीन से जुड़े कोई कानूनी आरोप नहीं हैं। एपस्टीन की 2019 में जेल में मौत हो गई थी। तब वह सेक्स ट्रैफिकिंग के केस में ट्रायल का इंतजार कर रहा था। यह मैसेज एक ‘बर्थडे बुक’ का हिस्सा था, जो एपस्टीन की गर्लफ्रेंड गिस्लेन मैक्सवेल ने बनाई थी।



