अहमद शहजाद को सचिन-सहवाग से बेहतर बताकर बुरे फंसे Sahibzada Farhan

पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फरहान ने पाकिस्तान के ही पूर्व ओपनर अहमद शहजाद को महान बल्लेबाजों से ऊपर बताया है।

फरहान ने अपनी पसंद में सईद अनवर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और यहां तक कि सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों के बजाय अहमद शहजाद को चुना। उनके इस बयान के बाद जुबानी जंग शुरू हो गई है। अब उनकी इस वीडियो पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली और कामरान अकमल की भी प्रतिक्रिया आई है। दोनों ने फरहान के बयान का मजाक भी उड़ाया और उनके बयान के लिए माफी भी मांगी। 

Sahibzada Farhan जमकर ट्रोल हो रहे हैं

दरअसल, एक यूट्यूब चैनल ‘द गेम प्लान’ पर बात करते हुए साहिबजादा फरहान के बयान पर पूर्व क्रिकेटर बासित अली बिल्कुल भी यकीन नहीं कर पाए कि ऐसा फरहान ने कहा हैं। उन्होंने हाथ जोड़ते हुए कहा,

यह फेक है, 100 प्रतिशत फेक। साहिबजादा फरहान अभी पागल नहीं हुआ कि वह अहमद शहजाद को सचिन तेंदुलकर से ऊपर रखे। मैं हाथ जोड़कर कहता हूं, यह टॉपिक बंद कर दो।

-बासित अली

बासित अली ने आगे मजाकिया अंदाज में यह भी कहा,

‘मैं वादा करता हूं, जब भी साहिबजादा से मिलूंगा, तो पूछूंगा कि इस वीडियो के दिन होश में थे या नहीं?’

-बासित अली

इसके बाद बासित ने एंकर से कहा कि अगर कोई भी इस बारे में पूछे, उसे बता देना कि बासित अली और कामरान अकमल इसकी माफी मांगते हैं।  कामरान अकमल ने भी अंत में कहा कि हम साहिबजादा की इस गलती के लिए माफी चाहते हैं।

क्रिकेट की बात करें तो साहिबजादा फरहान ने पाकिस्तान की टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने अब तक 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 917 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 25 से ज्यादा का है। हालांकि, उन्होंने अभी तक पाकिस्तान के लिए वनडे और टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। फरहान को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की प्रोविजनल टीम में शामिल किया गया है। 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube