
दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर एक टाउनशिप इलाके में अंधाधुंध फायरिंग की गई। हमलावरों के इस हमले में कम से कम 10 लोगों की जान गई है। वहीं, 10 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, खबर लिखे जाने तक हमलावरों और हमला करने की वजह का पता नहीं लग सकता है। पुलिस का कहना है कि घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। वहीं, मामले में आगे की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि रविवार को जोहन्सबर्ग के पास बेक्कर्सडाल इलाके में कुछ हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि यह हमला शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक टाइनशिप में हुआ है।



