हिमाचल: डोडरा क्वार में अब साल भर यातायात रहेगा बहाल

हिमाचल प्रदेश का सबसे दूरदराज क्षेत्र डोडरा क्वार अब 12 महीने यातायात के लिए खुला रहेगा। हिमाचल सरकार ने उत्तराखंड के साथ लगती हरली सीमा तक ढाई किलोमीटर सड़क का निर्माण कर लिया है। इससे आगे उत्तराखंड की सीमा है। अब यहां से उत्तराखंड सरकार इस सड़क को बनाएगी। उत्तराखंड सरकार इस सड़क को नेटवार्ड में जुड़ेगी। इससे लोग हाटकोटी, रोहडू होते हुए डोडरा क्वार पहुंच सकेंगे। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस क्षेत्र का दौरा कर एक रात गुजारी थी।

सोमवार को शिमला में उत्तराखंड और हिमाचल सरकार के बीच इस सड़क के निर्माण को लेकर बैठक हुई। उत्तराखंड से लोक निर्माण सचिव और इंजीनियर इन चीफ राजेश ने इसको लेकर हिमाचल सरकार के साथ विस्तृत चर्चा की है। हिमाचल सरकार की ओर से इस बैठक में विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग ब्रेसकॉन, इंजीनियर इन चीफ (प्रोजेक्ट) सुरेंद्र जोगता सहित अन्य इंजीनियर शामिल हुए। बर्फबारी के चलते डोडरा क्वार में यातायात छह महीने के लिए बंद रहता है। उत्तराखंड सरकार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 14 किलोमीटर सड़क का निर्माण करेगी। इसके साथ ही पावंटा से उत्तराखंड को जोड़ा जाएगा। यहां उत्तराखंड सरकार की तरफ से 650 मीटर पुल का निर्माण किया जाना है। जहां पर पुल बनेगा, वहां उत्तराखंड की तरफ से लोगों की जमीने है। जमीन का अधिग्रहण होने के बाद इसका निर्माण किया जाएगा।

उत्तराखंड से आई टीम ने हिमाचल के सड़कों फोरलेन और एनएच के कार्यों को भी देखा। हिमाचल में फोरलेन निर्माण के दौरान बन रही टनलों को भी सराहा। इसके अलावा टीम ने रोहतांग टनल का भी दौरा किया। किरतपुर – मनाली, शिमला-परवाणू फोरलेन, कुमारहट्टी, नाहन एनएच को भी देखा।

लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ सुरेंद्र पाल जोगता ने बताया कि सड़क के कुछ कार्य उत्तराखंड की तरफ से किया जाना है। कुछ हिमाचल सरकार की तरफ से होना है। डोगरा क्वार को 12 महीने यातायात के लिए खोला जाएगा।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube