महिला T20 विश्वकपफॉर द ब्लाइंड: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच दिखी खेलभावना

महिला टी20 विश्व कप फॉर द ब्लाइंड में 16 नवंबर को भारत और पाकिस्तान की खिलाड़ी मैदान पर भिड़ीं, लेकिन मैच के बाद उन्होंने जो किया, उसने सभी का ध्यान खींच लिया। श्रीलंका के कटुनायके स्थित बीओआई क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के बाद दोनों टीमों की खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया। यह इसलिए खास रहा क्योंकि हाल के महीनों में दोनों देशों के बीच कई टूर्नामेंट्स में नो-हैंडशेक पॉलिसी चल रही थी।

एशिया कप से शुरू हुआ यह ट्रेंड पुरुष टीमों तक पहुंचा था, जहां सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया और सलमान आगा की पाकिस्तान टीम ने भी हैंडशेक नहीं किया था। यही सिलसिला महिला वर्ल्ड कप और राइजिंग स्टार्स एशिया कप तक जारी रहा, लेकिन इस मैच ने उस दूरी को पलों में मिटा दिया।

जानकारी के अनुसार, दोनों टीमें एक ही बस से स्टेडियम पहुंचीं और मैच के बाद भी एक-दूसरे को बधाई दी। पाकिस्तान की कप्तान निमरा रफीक ने भारत की जीत स्वीकार की, जबकि भारत की कप्तान दीपिका टी.सी. ने पाकिस्तान की मेहनत की सराहना की।

मैदान पर भारत का दबदबा

मैच की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह मात दी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 135/8 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत ने यह लक्ष्य महज 10.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की ओपनर दीपिका टी.सी. ने 21 गेंदों पर 45 रन बनाए, जबकि अनेखा देवी ने 34 गेंदों पर 64 रन* की शानदार पारी खेली। दोनों का स्ट्राइक रेट क्रमशः 214.29 और 188.24 रहा। पाकिस्तान की 12 एक्स्ट्रा रन की गलती उनकी मुश्किल बढ़ाती चली गई।

भारत का दमदार अभियान जारी

2025 महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक लाजवाब रहा है। श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच भारत ने 10 विकेट से जीता था। मेजबान टीम को सिर्फ 41 पर रोककर भारतीय टीम ने महज तीन ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। कप्तान दीपिका के 91 और फुला सारेन के नाबाद 54 रन की मदद से भारत ने 20 ओवर में 292/4 का स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया मात्र 57 पर ऑल आउट हो गई। भारत ने 209 रन की विशाल जीत हासिल की। पाकिस्तान के खिलाफ भी भारत ने अपनी जीत की लय बरकरार रखी और लगातार पांचवीं जीत हासिल की।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube